छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा कराने का क्रम अनवरत जारी है। इसी कड़ी में 35 यात्रियों का जत्था कोरबा नगर निगम कार्यालय परिसर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
नगर निगम कार्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से प्रदेशभर के वरिष्ठ नागरिकों और श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा कराई जा रही है। अब तक इस योजना का लाभ कोरबा जिले के हजारों श्रद्धालु उठा चुके हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अंतर्गत अयोध्याधाम के लिए 35 श्रद्धालु का जत्था हुआ रवाना
- Advertisement -
- Advertisement -



