कोरबा जिलान्तर्गत बालको नगर स्थित शहीद अफजल खान मैदान, सेक्टर-3 में 1 नवंबर दिन शनिवार को माँ भवानी जागरण एवं डांडिया समिति, बालको नगर कोरबा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में भव्य माँ भवानी जागरण एवं डांडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति की ओर से माता के समस्त श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी श्रद्धालुओ को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। आयोजन के मुख्य संरक्षक रश्मि रंजन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जागरण कार्यक्रम को भक्तिमय वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका अल्का चंद्राकर अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से ओत-प्रोत हो उठेगा। समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह आयोजन बालको नगर के समस्त श्रद्धालुओं एवं निवासियों के सहयोग एवं समर्पण से आयोजित किया जा रहा है। समिति ने सभी नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं परिवारजनों से अपील की है कि वे इस अवसर पर माता भवानी के दरबार में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें और भक्ति-संगीत से सजी इस रात्रि को यादगार बनाएं।
- Advertisement -
- Advertisement -



