कोरबा जिले के पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा में ग्राम मड़वा के पावर प्लांट परिसर में तेंदूआ देके जाने की जानकारी दी जा रही हैं।
बताया जा रहा हैं की प्लांट के सुरक्षाकर्मी द्वारा इसका वीडियो बनाया गया हैं। इसके बाद वन विभाग सक्रिय हो गया। दूसरे दिन आसपास निरीक्षण के दौरान तेंदूआ के पदचिन्ह देखे गए। पदचिन्ह के अनुसार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही जिले में पहली बार तेंदुआ के दस्तक से क्षेत्र में दशहत का माहौल व्याप्त हो गया हैं। वन विभाग ने भी लोगों को रात में घर से बाहर निकलने व सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा से सटे ग्राम मड़वा के पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी द्वारा मड़वा प्लांट परिसर में सोमवार की शाम को दिखे तेंदुआ को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पूरे दिन इसी पर चर्चा करते रहे। इसका सुरक्षाकर्मी द्वारा वीडियो बनाकर वन विभाग को अवगत कराया गया। इसके बाद तत्काल एसडीओ एच.आर. शर्मा सदलबल मौके पर पहुंचे। रात हो जाने से कुछ नहीं कर सके। हालांकि निगरानी रखे हुए थे। दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे, जहां तेंदूआ के पदचिन्ह मिले। पदचिन्ह के हिसाब से तेंदुआ को पकड़ने सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -

