Monday, July 7, 2025

CG ACCIDENT NEWS : सड़क हादसे में ASI की मौत, एक आरक्षक घायल

बालोद : जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ड्यूटी पर तैनात ASI की सड़क हादसे में मौत हो गई है और साथ आरक्षक घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मी कार्य कर बाइक से वापस थाना लौट रहे थे तभी बाइक स्लिप होने से हादसा हुआ. यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में एएसआई (ASI) जमीदार चन्द्रवंसी की मौत हो गई है जबकि एक आरक्षक घायल है. दोनों पुलिसकर्मी मर्ग विवेचना कर केरीजुंगेरा गांव से वापस थाने लौट रहे थे. इसी दौरान मन्चुवा रोड़ में रायगढ़ा घाट के पास मोटरसाइकिल रोड में स्लिप हो गई. जिससे एएसआई और आरक्षक सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पुलिस की टीम में दोनों को डौंडीलोहारा हॉस्पिटल लाया. जहां डक्टरों ने एएसआई चन्द्रवंसी को मृत घोषित कर दिया. मामले में डौंडीलोहारा पुलिस जांच कर रही है. घायल आरक्षक का नाम दिलीप कुमार पिस्दा बताया जा रहा है. जिसे हादसे में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज डक्टरों ने किया गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -