रायपुर : चुनावी वर्ष में केंद्रीय नेताओं का दौरा जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जुलाई को रायपुर पहुंच सकते हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो शाह यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा। हालांकि अभी तक उनके आने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है
इसके पहले गृहमंत्री 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे। बाद में पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में उच्च स्तरीय बैठक ली थी। अब शाह एक बार फिर घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद आगे चुनावी रणनीति क्या होगी इसके लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।