Monday, March 10, 2025

CG Assembly LIVE: दसवें दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू, भूपेश बघेल के घर छापे का विरोध…

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन है. आज की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी के छापेमारी पर कांग्रेस विधायकों के विरोध के साथ शुरू हुई. स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने हंगामा करने वाले कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया.

आज विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. इसके अलावा सदन में पांच याचिकाओं की प्रस्तुति होगी और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के विभाग से जुड़े विषयों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री के विभागों पर भी चर्चा होगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -