जशपुर : जिले के सोनक्यारी थाना क्षेत्र के गुल्लुफाल छुरीघाट जलप्रपात में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. घटना में एक युवक की हत्या कर प्लास्टिक की बोरी में भरकर छुरीघाट जलप्रपात में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक रामचन्द्र राम गांव के ही गुदल राम के परिवार को जान से मारने का धमकी देता था, जिससे आक्रोशित होकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने युवक की हत्या कर दी.
एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि एक माह पूर्व रामचन्द्र राम का सोनक्यारी थाना में गुमशुदगी दर्ज किया गया था. Asp उमेश कश्यप के निर्देश पर पुलिस गुम इंसान की पतासाजी कर रही थीं. 22 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश गुल्लुफाल छुरीघाट जलप्रपात में मिला है, जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान गुम इंसान रामचंद्र राम के रूप में की.
मृतक रामचंद के चाचा सुधवा राम निवासी झारगांव ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि मेरा भतीजा गांव में ही दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. आसपास और रिश्तेदारों में पता किए पर कही पता नही चला. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शक के आधार पर झारगांव में पूछताछ करने पर पता चला कि दशगात्र कार्यक्रम में ही गांव में विवाद हुआ था.
एसडीओपी ने बताया, गांव के ही संदेही आरोपी बसन्त राम, गोविंद राम, संजय राम, सस्तु राम,ठीमन राम एवं गुदल राम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने अपना गुनाह स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि मृतक रामचंद्र राम शराब के नशे में अक्सर आकर कहता था कि रुपन्ति बाई पिता गुदल राम कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीं. उसकी छोटी बहन एवं दामाद संजय को भी मैं जान से मार दूंगा. इस बात से आक्रोशित होकर एक ही परिवार के पिता-पुत्र, दो दामाद, फूफा एवं मामा ने मिलकर रामचन्द्र राम की हत्या की और प्लास्टिक की बोरी में भरकर मृतक के शव को गुल्लुफाल छुरीघाट जलप्रपात में फेंक दिया.