Monday, July 7, 2025

CG Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर बोलीं सैलजा- दिल्ली में होगा प्रत्याशियों का फैसला, जारी करेंगे बेहतरीन सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को राजधानी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव में हम प्रत्याशियों की बेहतरीन सूची जारी करेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली में रखी गई है। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। इसी बैठक में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर चर्चा होगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रत्याशियों के नामों पर आम सहमति बन रही है। कुछ वक्त जरूर लग रहा है। हम एक संगठित और बेहतरीन सूची जारी करेंगे। भाजपा पर सवाल दागते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास न आपसी संतुष्टि और न ही अच्छे प्रत्याशी हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी दिल्ली में हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन हैं। पिछले हफ्ते राजीव भवन में अजय माकन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी।

भाजपा की सभा में भीड़ नहीं

प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि भाजपा की सभा में भीड़ नहीं उमड़ रही है। प्रियंका गांधी कांकेर आईं। इससे पहले भी जहां-जहां हमारे बड़े नेता पहुंचे हैं, वहां जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी की सभाओं में जनता की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह भीड़ इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश में जो भी काम हुए हैं। उस काम के प्रति लोगों में संतुष्टि हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -