बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपने घर के भीतर बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब सेवन को मौत का कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। युवक की मौत के बाद इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।



