रायपुर। जीएसटी काउंसिल द्वारा घोषित नए टैक्स स्लैब को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया है। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष थौरानी ने कहा कि निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की आवाज दिल्ली तक पहुंची है। नए टैक्स स्लैब से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी और कारोबार करना और भी सरल हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस महत्वपूर्ण सुधार के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह कदम व्यापार और उद्योग जगत के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।