Monday, July 7, 2025

CG NEWS : रेलवे स्टेशन में बैगों की चेकिंग, गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर : जिले के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बैग में 8 किलो गांजा मिला, जिसे तस्कर ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। दरअसल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम इन दिनों ट्रेन के साथ रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार निगरानी कर रही है। ट्रेनों में पॉकेटमारी और चोरी करने वाले संदेहियों की धरपकड़ की जा रही है। नशे का सामान परिवहन कर अवैध कारोबार करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

इसी बीच 25 दिसंबर को उसलापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि दो युवक प्लेटफार्म नंबर एक में मेनगेट के पास बैठे हैं। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है और उनके बैग में गांजा होने का संदेह है। जब आरपीएफ की टीम मेनगेट के पास पहुंची, तो उन्हें देखकर गेट के पास बैठे युवक अपना बैग समेट कर भागने लगे।

जिन्हें घेराबंदी कर आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया। दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद टीम ने उनसे पूछताछ की, तब पता चला कि मनीष सिंह मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना के पिथौराबाद का रहने वाला है। दूसरा युवक शुभकरण भी सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के कुंदरीखुर्द में रहता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -