Wednesday, September 17, 2025

CG News: ट्रक में फंदे से लटकता मिला ड्राइवर का शव, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहां खड़े ट्रक में ही ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी के रूप में हुई है, जो ट्रक का मालिक भी बताया जा रहा है। ट्रक क्रमांक CG 15 DF 8459 के मालिक और ड्राइवर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई। हालांकि आत्महत्या का कारण आसपास के क्षेत्र में कोल खदानों का बंद होना और आमगांव खदान में 10-12 दिनों तक लोडिंग न मिलना बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, खदान प्रबंधन की मनमर्जी और लापरवाही से ट्रक मालिक और ड्राइवर लंबे समय से परेशान रहते हैं। इस आत्मघाती कदम के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    - Advertisement -
    Latest news
    - Advertisement -
    Related news
    - Advertisement -