RAIPUR : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने रविवार को राज्य सेवा परीक्षा-2023 के 242 पदों पर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया. इसमें डिप्टी कलेक्टर के मात्र 8 पद हैं, जिसमें 3 अनारक्षित, 1 अ.जा., 3 अ.ज.जा और 1 अ.पि.व के लिए पद है. वहीं सबसे ज्यादा नायब तहसीलदार के 42 पद निर्धारित किए गए हैं.

