Sunday, July 6, 2025

CG News : रायपुर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने प्रहरी पर लगाया मारपीट के आरोप

रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में बंद हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो अपना चोटिल शरीर दिखा रहा है और जेल के प्रहरियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है।

मुकेश के मुताबिक प्रहरी सोनकर ने उससे 50 हजार रुपए की मांग की। पैसा देने से मना कर दिया, तो उसकी पिटाई की गई। मारपीट के साथ वीडियो में हिस्ट्रीशीटर ने पेशी निरस्त कराने और लंबे समय से उसे परेशान करने का आरोप भी लगाया है।

जेल सूत्रों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर ने जिस जगह पर वीडियो बनवाया है, वह जेल परिसर के अंदर बने बाथरूम के पीछे का बताया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर जहां वीडियो बनवा रहा है, उसके पास एक कैरम रखा हुआ है और पीछे खाना बनाने की आवाज आ रही है।  वहीं, वायरल वीडियो पर जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा का कहना है, कि पेशी के दौरान वीडियो बनवाया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -