Monday, July 7, 2025

CG NEWS : स्कूल बस के इंतजार में खड़ा था मासूम, ट्रक ने कुचला

बलरामपुर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलखडीहा मुख्य मार्ग में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग पर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं राजस्व की टीम ने ग्रामीण एवं परिजनों को काफी समझा दिया तब जाकर यह चक्का जाम समाप्त हुआ।

मृतक छात्रा का नाम आदित्य एक्का है और वह एलकेजी में पढ़ाई करता था। उसकी उम्र 6 साल थी। आज भी वह स्कूल जाने के लिए अपने दादा के साथ बस चढ़ने के लिए मुख्य मार्ग पर आया हुआ था, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटनाकारित ट्रक का चालक एक्सीडेंट के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस की टीम ने ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दिया है। वही एसडीएम ने मृतक बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही है साथ ही हादसे की जगह पर स्कूल होने के कारण बेरिकेटिंग लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -