Tuesday, December 30, 2025

CG NEWS : मरवाही थाने में रचाई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस बनी बराती

मरवाही। जिले से एक अनोखा और सकारात्मक मामला सामने आया है। मरवाही थाना परिसर में थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल पर एक प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न कराई गई। खास बात यह रही कि दोनों की शादी परिजनों की सहमति से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार करवाई गई।

जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़ा किसी कारणवश परेशानी में थाना पहुंचा था। मामले को समझने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बातचीत की और परिजनों की सहमति दिलवाई। इसके बाद आपसी रजामंदी से विवाह कराने का निर्णय लिया गया।

शादी के दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और परिजन बराती बने। मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस अनोखी शादी की इलाके में चर्चा हो रही है और लोग पुलिस की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -