Monday, January 12, 2026

CG News : छुईपाली के पास भीषण विस्फोट, धुएं और लपटों में घिरी पिकअप

CG News , महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे-53 पर गुरुवार को एक दर्दनाक और भयावह हादसा सामने आया, जिसने कुछ देर के लिए पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली गांव के पास गैस सिलेंडर से लदी एक पिकअप वाहन अचानक आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि चलते वाहन में रखे गैस सिलेंडरों में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद पिकअप धू-धू कर जलने लगी।

CG BREAKING : टोकन नहीं मिला, फसल नहीं बिकी’ प्रशासनिक लापरवाही से किसान ने उठाया आत्मघाती कदम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट इतना तेज था कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। पिकअप से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आने लगा। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया जा रहा है कि पिकअप में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर लोड थे। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सिंघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को दोनों ओर से रोक दिया गया। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा, क्योंकि सिलेंडर फटने की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी।

पुलिस प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज या अत्यधिक दबाव को मान रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पिकअप में सिलेंडर परिवहन के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -