Tuesday, December 30, 2025

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में फसल गिरदावरी में लापरवाही, पटवारी निलंबित

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में फसल गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतना एक पटवारी को भारी पड़ गया। रामचंद्रपुर तहसील में पदस्थ पटवारी विवेक शुभम वैभव के खिलाफ कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी द्वारा फसल गिरदावरी के दौरान शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया और कार्य में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। मामले की जांच के बाद कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि फसल गिरदावरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही से किसानों को नुकसान पहुंच सकता है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -