Monday, December 29, 2025

CG NEWS : कोरबा में रसोई में लगी आग से मचा हड़कंप, गैस सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जलकर राख

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वैष्णव दरबार सब स्टेशन के सामने स्थित संतोष केवट के मकान में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत घर के किचन से हुई, जिसके कुछ ही देर बाद गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग समेत घर में रखा पूरा राशन और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे के समय घर में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -