जगदलपुर : बरसात के मौसम में अक्सर भूस्खलन की ख़बरें आती रहती है. जिसकी वजह से बड़ी घटना भी हो जाती है. वहीं लैंडस्लाइड की खबर जगदलपुर जिले से आई है. यहां लैंडस्लाइड की वजह से केके रेल लाइन पर बड़ा चट्टान आ गिरा है. इसकी वजह से ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. घटना की सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची हुई है और लाइन को क्लियर किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना केके रेल लाइन के अरकू रेल सेक्शन के नजदीक हुआ. केके रेल लाइन के अरकू सेक्शन के नजदीक चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु रेलवे स्टेशन के बीच कल शाम करीबन 6:30 बजे लैंडस्लाइड होने की वजह से भारी भरकम चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिसकी वजह से इस रूट से आने जाने वाले सभी यात्री और मालवाहक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. घटना की सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मार्ग को बहाल करने के लिए 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है.