Sunday, July 6, 2025

CG News : दूल्हे की कार को तहसीलदार ने किया जब्त, रुकवाई किशोरी की शादी

बैकुंठपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर तहसीलदार ने 14 साल की नाबालिग की शादी रोकी, वहीं नाबालिग और उसके होने वाले दूल्हे को महिला बाल विकास विभाग के सुपुर्द कर कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, भरतपुर तहसील में नाबालिग के पिता ने तहसीलदार भरतपुर को सूचित किया कि उनकी 14 साल की पुत्री का विवाह मध्यप्रदेश के सीधी जिले के नागपोकर में हो रहा है, आज बारात आने वाली है।

सूचना पर मंगलवार की रात में 2 बजे तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया की टीम मौके पर पहुंची। बारात आ चुकी थी, खाना हो चुका था। विवाह की रस्म होने वाली थी कि तहसीलदार ने विवाह रोक कर नाबालिग का आधार कार्ड देखा तो हैरान रह गए। दुल्हन की उम्र मात्र 14 साल पाई गई, नाबालिग10वीं की परीक्षा दे रही है और आज बुधवार को ही उसका पेपर भी है।

उसे निगरानी में ले लिया, दूल्हे की कार जब्त कर ली गई। मामला महिला बाल विकास विभाग को सुपुर्द कर दिया है। बताया जाता है कि दुल्हन नाबालिग थी, जबकि दूल्हा बालिग है। मामले में महिला बाल विकास सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -