Thursday, January 1, 2026

CG News : वैट खत्म होने से शराब की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है

CG News , रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शराब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए मदिरा पर लगने वाले वैट (VAT) को पूरी तरह समाप्त करने का फैसला किया है। अब तक प्रदेश में शराब पर 8.50 प्रतिशत वैट वसूला जाता था, लेकिन वाणिज्यिक कर (व्यावसायिक कर) विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर वैट को खत्म कर दिया है। यह नया प्रावधान 1 अप्रैल 2026 से पूरे राज्य में प्रभावी होगा।

CG Breaking News : धारदार हथियार से शरीर पर किए कई वार, हाथ-पेट-गले में गहरी चोट

शराब की कीमतों में मिल सकती है राहत

सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में शराब की कीमतों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। वैट खत्म होने से शराब पर कुल टैक्स बोझ कम होगा, जिसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकता है। हालांकि, अंतिम कीमतों को लेकर स्थिति आबकारी विभाग द्वारा तय नई दरों के बाद ही स्पष्ट होगी।

पूरी तरह सरकारी नियंत्रण में है बिक्री व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री पूरी तरह सरकारी प्रणाली के तहत होती है। राज्य में शराब की थोक और खुदरा बिक्री का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) द्वारा किया जाता है। ऐसे में वैट समाप्त होने का असर सीधे सरकारी बिक्री व्यवस्था और कीमत निर्धारण पर पड़ेगा।

राजस्व पर असर को लेकर मंथन

वैट हटाने के फैसले को लेकर राजस्व पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि वैट से राज्य सरकार को हर साल अच्छी-खासी आमदनी होती थी। हालांकि, सरकार का तर्क है कि कीमतें कम होने से वैध शराब की बिक्री बढ़ेगी, जिससे कुल राजस्व में संतुलन बना रह सकता है।

अवैध शराब पर लगाम लगाने की उम्मीद

सरकार के इस कदम को अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है। कीमतों में कमी आने से उपभोक्ता अवैध शराब की बजाय सरकारी दुकानों से शराब खरीदने को प्राथमिकता दे सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -