नई दिल्ली: CG PET 2025 Exam Date: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG PEB) ने सीजी पीईटी 2025 परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट 2025 परीक्षा 8 मई 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा सीजी पीईटी 2025 डिटेल्ड शेड्यूल आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा. पिछले साल यह परीक्षा 13 जून को आयोजित की गई थी और रिजल्ट के बाद सीजी पीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में हुई थी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी पीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर कर सकेंगे. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से सीजी पीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि बोर्ड ने सीजी पीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. पिछले साल सीजी पीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च में शुरू होकर अप्रैल तक चली थी.
CG PET 2025: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑप्शनल विषयों में केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी होना चाहिए. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में 45% अंक वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. सीजी पीईटी 2025 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 1 जुलाई 2025 को 30 साल होना चाहिए.
CG PET 2025: एग्जाम पैटर्न
सीजी पीईटी का फुल फॉर्म छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट होता है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में 180 मिनट के लिए आयोजित की जाती है. पेपर में तीन सेक्शन होते हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स, सीजी पीईटी 2025 परीक्षा में केवल मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन होते हैं. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होते हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होता है.