रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड अब और तेज होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी जारी की गई है। खासकर सुबह और रात के समय दृश्यता कम हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ठंडी हवाओं के असर से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर सहित कई जिलों में ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।



