Monday, July 7, 2025

CG Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

रायपुर : पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली और बेमेतरा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई गई है.

इन दिनों छत्तीसगढ़ में धान की कटाई मिजांई का काम जोरों पर है. मौसम बदलने से किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है. बिलासपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. बूंदाबादी भी हो रही है. इसके चलते ठंड बढ़ी हुई है.

किसानों की फसल को नुकसान

खैरागढ़ जिले में भी आज मौसम ने अचानक करवट ली है. सुबह से ही हो रही अचानक बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है. किसान अपने फसल को नहीं बचा पाए. किसान बताते हैं कि कटा हुआ धान खेतों में रखा है, जिसका नुकसान होना तो तय है और कटे हुए धान में अंकुर उग जाएंगे, वहीं गेहूं की बोई हुई नई फसल का सड़ना भी लगभग तय है. वहीं अब किसानों ने शासन प्रशासन की ओर मदद भरी निगाहों से देखना शुरू कर दिया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -