बीजापुर 31 जुलाई 2025। पत्रकार हत्याकांड में गिरफ्तार अधिकारी 24 घंटे भी ठीक से हवालात में नहीं रह पाये। गिरफ्तार सभी अधिकारियों को कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गयी। दरअसल बुधवार की सुबह पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के 5 अफसरों का ट्रांसफर किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पत्रकारों में उम्मीद जगी थी, कि अब इस मामले में कड़ा एक्शन शुरू हो गया है।
लेकिन पुलिस द्वारा अरेस्टेड PWD विभाग के सभी पांचों अधिकारियों को दंतेवाड़ा न्यायालय से जमानत भी मिल गयी। जिन अधिकारियों की गिरफ्तारी की गयी थी, उसमें दो EE, एक SDO और एक इंजीनियर शामिल थे। सभी को गंगालूर से नेलसनार सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी मामले में आरोपी बनाया गया था।
इसी सड़क में भ्रष्टाचार का मुद्दा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था, जिसके बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सुरेश चंद्राकर नाम के ठेकेदार ने अपने गुर्गों से मरवाकर सेप्टिक टैंक में डलवा दिया था। 1 जनवरी को हत्या की गयी थी, जिसके बाद 3 जनवरी को पत्रकार का शव सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।