कोरबा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2025 में कोरबा जिले के राज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 22 प्राप्त किया है। राज अद्वैत फाउंडेशन के छात्र हैं और उनकी सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
राज पटेल का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता स्व. संतोष पटेल अब इस दुनिया में नहीं हैं। राज की मां शकुंतला पटेल ने अकेले संघर्ष करते हुए बेटे के सपनों को पंख दिए।
अद्वैत फाउंडेशन ने किया सपनों को साकार
राज बताते हैं कि उनकी CGPSC की तैयारी में अद्वैत फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाउंडेशन ने न सिर्फ कोचिंग दी बल्कि कठिन परिस्थितियों में हर तरह का सहयोग किया।

