Thursday, December 12, 2024

BREAKING: CGPSC ने सिविल जज के परिणाम किये जारी,श्वेता दीवान ने किया टॉप…

- Advertisement -

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल है।जिसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर हैं।श्वेता बचपन से मेधावी छात्रा रही है । उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बाल्को केंद्रीय विद्यालय से की है । साथ ही स्नातक उन्होंने EE ब्रांच से शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज से की है । उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है ।अपनी कड़ी मेहनत से सिविल जज परीक्षा जिसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर रही।

दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे पर प्रिय दर्शन गोस्वामी, पांचवे स्थान पर आयुषी शुक्ला, छठवां स्थान भामिनी राठी, सातवें नंबर पर नंदिनी पटेल, आठवां स्थान आरती ध्रुव, नौंवे स्थान पर अदिति शर्मा और दसवां स्थान द्विज सिंह सेंगर ने हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -