आज दिनांक 19 .2.24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा के निर्देशन में थाना चंद्रपुर के नगर पंचायत चद्रपुर में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिक महिला/ पुरुष एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित हुए जिन्हें आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक बुराइयों जैसे शराब खोरी ,जुआ ,सट्टा टोनही पड़तड़ना,महिलाओं से संबंधित अपराध ,मानव तस्करी साइबर क्राइम , एटीएम फ्रॉड एवं यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु ग्रामीणों को समझाइस दिया गया l एवं चरित्र सत्यापन ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समझाइस दिया गया ।
- Advertisement -