जांजगीर-चांपा। नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह के तीन फरार सदस्यों को चांपा पुलिस ने धर दबोचा है। गिरोह मौके का फायदा उठाकर ट्रेलर और अन्य भारी वाहनों से भारी मात्रा में डीजल चोरी कर टैंकर में एकत्र करता था और फिर उसे बेच दिया जाता था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी में उपयोग किया गया तेल टैंकर, 70 लीटर डीजल, बिक्री की रकम ₹4150 और डीजल टैंक तोड़ने में प्रयुक्त पेंचकश बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
नरेश कुमार भारती, निवासी बुढ़गहन, बलौदा
-
शिशुपाल केवट, निवासी पोडिदलहा, अकलतरा
-
पुष्पेंद्र केवट, निवासी बनाहिल, अकलतरा
इससे पहले पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था:
-
शुभम कुर्रे (32), बगडबरी, बलौदा
-
अनुज रात्रे (30), बिरगहनी, बलौदा
-
डेविड कमांड्रा (19), बगडबरी, बलौदा
मामले का विवरण:
दिनांक 23 अप्रैल 2025 को टाटा मोटर्स शो रूम, हथनेवरा चौक, चांपा के संचालक ने दो ट्रेलर से 450 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो वाहन (CG-12-BK-8350) से आए चोरों ने यह वारदात की थी। पहले तीन आरोपियों को इसी वाहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों को पकड़ने थाना चांपा से विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में विशेष भूमिका:
-
निरीक्षक जेपी गुप्ता
-
सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, अरुण सिंह
-
प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन
-
आरक्षक माखन साहू, शंकर राजपूत
-
साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विवेक सिंह

