धमकी के बाद तुरंत सुरक्षा प्लान लागू
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हाल के दिनों में ई-मेल और डिजिटल माध्यमों से धमकी भरे संदेश मिले। किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए। सुबह स्कूल खुलने से लेकर छुट्टी तक पीसीआर वैन, पैदल गश्त और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सेक्टर-17, सेक्टर-22, मनीमाजरा, सेक्टर-34 और इंडस्ट्रियल एरिया से लगे स्कूलों पर खास निगरानी रखी जा रही है। कई स्कूलों के बाहर बैरिकेडिंग भी दिखी।
पुलिस का बयान
“यह एहतियाती व्यवस्था है। सभी स्कूल सुरक्षित हैं। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।” — चंडीगढ़ पुलिस, पब्लिक नोटिस
अभिभावकों और स्कूलों के लिए क्या बदलेगा
स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि पहचान पत्र के बिना किसी को प्रवेश न दिया जाए। गेट पर विजिटर रजिस्टर अनिवार्य रहेगा। अभिभावकों से कहा गया है कि वे बच्चों को तय समय पर लाएं और अनावश्यक भीड़ से बचें। सुबह स्कूल समय के दौरान माहौल गंभीर रहा। कई अभिभावक गेट के पास रुके दिखे। पुलिस की मौजूदगी से सुरक्षा का भरोसा भी बना।



