Friday, October 24, 2025

कोरबा – हसदेव नदी के झोराघाट में फिर मचा उत्पात, कटघोरा पुलिस ने शराब व गाड़ियां जब्त कीं

कोरबा – हसदेव नदी के झोराघाट को भले ही पिकनिक स्पॉट की पहचान मिली है लेकिन उत्पातियों की हरकत से यहां की तस्वीर बदलती जा रही है। कटघोरा पुलिस ने लगातार दूसरी बार यहां अराजक तत्वों पर नकेल कसी। काफी मात्रा में शराब के साथ गाडिय़ां जब्त की। तत्वों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।

कुछ समय से छुरी के नजदीक झोराघाट में अवकाश दिवस के साथ-साथ अन्य दिवस को काफी संख्या में बड़ी भीड़ इकट्ठी हो रही है। गर्मी से राहत और अवकाश को इसके लिए कारण बताया जा रहा है। झोराघाट में अच्छे लोग भी आ रहे हैं और उत्पाती भी। कोई आनंद प्राप्त करने की इच्छा रखता है तो कोई माहौल खराब करने पर ध्यान देता है। इस चक्कर में परिवार सहित आने वाला वर्ग यहां परेशानी झेलने को मजबूर है।

कटघोरा पुलिस के संज्ञान में ऐसी सूचना आई। इसमें कहा गया था कि काफी संख्या में युवक दोपहिया से पहुंचे हैं, वे यहां पर शराबखोरी के साथ बेमतलब की हरकत कर रहे हैं। इससे संभ्रांत लोग मुश्किल में हैं। टीआई डी.एन.तिवारी ने स्टाफ के साथ यहां उपस्थिति दर्ज कराई और उपद्रव कर रहे तत्वों की क्लास लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई की। खबर के अनुसार शराबखोरी के नमूने यहां साक्षात पाए गए। युवकों की हरकतों को भी ध्यान में रखा गया। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। जानकारी मिली कि 22 से अधिक दोपहिया गाडिय़ां जब्त करने के साथ शराब की बोतलें भी यहां पर कब्जे में ली गई। उत्पात मचाने वालों पर शांति भंग के साथ-साथ अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई। गर्मी के सीजन में अब तक की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने आगे भी यहां शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए ऐसे कदम उठाने की बात कही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -