बिलासपुर : पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एक ऐसे साइबर ठग गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को उनके लैप्स इंश्योरेंस के पैसा वापस दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाते थे। सारंगढ़ निवासी सुभाष चंद्र गुरु के पास साल 2022 से 2024 तक अलग-अलग मोबाइल नंबर से किए गए कॉल के दौरान उन्हें उनके लैप्स रिलायंस इंश्योरेंस पॉलिसी का जमा पैसा वापस दिलाने का झांसा दिया गया। इसके एवज में उन्हें शुल्क अनापत्ति के नाम पर बातों में उलझा कर पैसों की मांग की जाती रही, झांसे मैं आकर उन्होंने 48 लाख 42 हजार 75 रुपए दे दिए। ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल नंबर और जिन खातों में ट्रांजैक्शन हुए थे उनके जरिए अपराधियों की पता साजी शुरू की।
एक बार फिर साबित हुआ है कि लोग इन ठगो के झांसे में किसी न किसी लालच की वजह से ही आते हैं, चाहे वह लालच उनकी डूबी हुई रकम वापसी की ही क्यों ना हो। लोगों को समझना होगा कि कोई भी अनजान व्यक्ति केवल अपने हित की ही बात करेगा। अगर वह आपके हित की बात करें तो वही सतर्क होने की जरूरत है। फिलहाल पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर ठगों को पकड़ा है, जिन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को अपना शिकार बनाया है।