रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जल जीवन मिशन में अनियमितताओं का मामला गूंजा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरा और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ठेकेदारों का टेंडर निरस्त क्यों नहीं किया गया?
धरमलाल कौशिक ने पूछा कि जल जीवन मिशन में अनियमितता करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, तो उसमें क्या शिकायतें थीं और वे कब-कब प्राप्त हुईं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत सही पाए जाने के बावजूद ठेकेदारों का टेंडर निरस्त क्यों नहीं किया गया।
मंत्री अरुण साव का जवाब
इस पर मंत्री अरुण साव ने कहा कि जल जीवन मिशन में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 700 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिन पर जांच जारी है। कई ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट भी किया गया है। साव ने कहा, “जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी और कठोर कदम उठाए जाएंगे।”