Monday, March 10, 2025

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की सीक्रेट मीटिंग, कल पार्टी दफ्तर पहुंची थी ED टीम

रायपुर : ED का समन मिलने के बाद रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सीनियर एडवोकेट फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए।

बैठक में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को लेकर चर्चा हुई और तय किया गया कि जांच एजेंसी को क्या जवाब देना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह तय किया गया कि ED को सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कुछ और समय मांगा जाएगा। बैठक में वकील फैजल रिजवी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -