कोरबा: के.व्ही. सब स्टेशन ऑपरेटरों को विगत दो माह का वेतन एवं छः माह का बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे आक्रोशित होकर छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी संघ के कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश ले लिया।। उनका आरोप है कि पिछले माह में पत्राचार के माध्यम से आपको इससे अवगत कराया गया था। उस पत्राचार के माध्यम से वेतन और बोनस का भुगतान नहीं होने पर काम बंद करने की सूचना दी गई थी। लेकिन अधिकारियों के आश्वासन पर कि आप लोगों का पेमेंट मार्च के 28 तारीख तक आ जायेगा करके कहा गया था जिससे कि हमने अपना काम सुचारू रूप से जारी रखा। लेकिन आज तीन माह होने जा रहा है फिर भी हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। मजबूरी में यह कदम उठाया जा रहा है। हम सब आपरेटर दिन बुधवार दिनांक 24.04.2024 से सामूहिक अवकाश पर जाने को मजबूर हैं। जब तक हमें दो माह का वेतन एवं छः माह का बोनस नहीं मिलता तक हम कार्य पर आने में असमर्थ हैं। कंपनी को किसी प्रकार की भी नुकसान, हानि होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी जे.बी.एस. कंपनी एवं सी.एस.पी. डी.सी.एल. की होगी ।
दो माह का वेतन एवं छः माह का बोनस नही मिला छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका कर्मियों को, आक्रोशित कर्मी गए सामूहिक अवकाश पर
- Advertisement -