Friday, October 24, 2025

छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन अशोक मोदी ने बताया कि नव गठित द्वितीय कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन अग्रसेन भवन, भिलाई में किया गया। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक पदाधिकारी एवं सदस्यगण की उपस्थिति रही।

बैठक में संगठन के संरक्षक श्री महेन्द्र सक्सेंरिया, श्री जयदेव सिंघल, प्रांतीय चेयरमेन श्री अशोक मोदी (कोरबा), प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल (रायपुर), कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजू अग्रवाल (बिलासपुर), प्रांतीय महामंत्री श्री संजय अग्रवाल (रायपुर), कोषाध्यक्ष श्री पंकज कीर्तुका (दुर्ग), महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल तथा युवा अध्यक्ष श्री आशीष सक्सेरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में समाजहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये:

18 आयोगों की स्थापना: समाज के 18 प्रमुख क्षेत्रों में योजनाबद्ध कार्य के लिए आयोगों का गठन किया गया, जिनमें से 10 आयोगों के संयोजकों की घोषणा की गई। ये संयोजक जिलों व ग्राम स्तर पर समितियाँ गठित कर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देंगे।

“अग्र पंचायत” की स्थापना: 21 सदस्यीय इस समिति का उद्देश्य समाज में उत्पन्न पारिवारिक विवादों का आपसी समझौते से समाधान कर, कानूनी प्रक्रिया से पूर्व विवादों को सुलझाना है।

शिक्षा ऋण योजना: निर्धन किन्तु मेधावी छात्रों के लिए 2 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करने की योजना को स्वीकृति दी गई।

राजनीतिक भागीदारी पर जोर: समाज की राजनीति में उपेक्षा पर संगठन ने चिंता जताई तथा समाज की सशक्त भागीदारी की आवश्यकता बताई।

प्रि-वेडिंग शूट एवं विवाह में अनावश्यक खर्च पर रोक: सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए प्रि-वेडिंग शूट व अनावश्यक खर्चों को हतोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।

सेवा योजनाएँ:

भगवान श्री अग्रसेन जी की मूर्ति नि:शुल्क वितरण योजना।

50% अनुदान पर एम्बुलेंस सुविधा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘चौपाल’ योजना, जहाँ वे सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भाग लेकर समय व्यतीत कर सकें।

“मंगल परिणय योजना” के अंतर्गत तलाकशुदा व्यक्तियों के पुनर्विवाह हेतु 800 से अधिक जोड़ों को नया जीवन मिला।

 

बैठक में महिला विंग की ओर से श्रीमती गंगा अग्रवाल एवं युवा इकाई की ओर से श्री आशीष सक्सेरिया ने अपने-अपने विभागीय कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अंत में, प्रांतीय चेयरमेन श्री अशोक मोदी ने समस्त पदाधिकारियों, उपस्थित सदस्यों तथा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने वाले अग्रसेन सेवा समिति, खुर्सीपार भिलाई के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -