Wednesday, January 28, 2026

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़: नाचा कार्यक्रम बना विवाद की वजह, अश्लील डांस के बीच रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट

Chhattisgarh News , बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस को लेकर लगातार विवादित मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब कोरिया जिले के बैकुंठपुर से भी ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है, जहां नाचा कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन और समाज दोनों की चिंता बढ़ गई है।

सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा में सरस्वती पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न 0 बसंत पंचमी पर 30 नन्हे बच्चों ने किया शिक्षा जीवन का शुभारंभ, खिचड़ी भंडारे का हुआ आयोजन

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर क्षेत्र में आयोजित एक नाचा कार्यक्रम के लिए कोरबा से नाचा मंडली को बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांसरों द्वारा अश्लील और आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद एक रोजगार सहायक सहित कुछ अन्य लोग डांसरों पर जमकर नोट उड़ाते नजर आए।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की मर्यादा या नियमों का पालन नहीं किया गया। खुले मंच पर अश्लील डांस और सार्वजनिक रूप से नोट उड़ाने की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में गलत संदेश देते हैं और युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है।

मामले में रोजगार सहायक की भूमिका सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि एक सरकारी जिम्मेदारी निभाने वाले व्यक्ति का इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना और डांसरों पर नोट उड़ाना बेहद निंदनीय है।  वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस की नजर इस मामले पर है। सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित आयोजकों, नाचा मंडली और शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -