Friday, August 1, 2025

Chhattisgarh: रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को झटका, 6 से 15 अगस्त तक 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

बिलासपुर।’ रेल प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के नाम पर 4 पैसेंजर ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएगी। इस बार पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चलेगा जिससे 6 से 15 अगस्त तक 4 ट्रेन कैंसिल रहेगी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाडियां प्रभावित रहेंगी।

यात्री सुविधाओं का दावा करने वाली रेलवे ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों को कैंसिल किया है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई अपनी बहनों के पास राखियां बंधवाने जाते हैं। वहीं, बहनें भी भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, ट्रेनें कैंसिल होने से उनकी मुसीबतें बढ़ गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -