कोरबा 02 दिसंबर 2025-हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम से नवंबर माह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके. स्वैन एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक धर्मेश कुमार वैष्णव सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हो रहे अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं कर्मचारी को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एचटीपीएस में नवनियुक्त मुख्य अभियंता एचके. सिंह ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।
मुख्य अभियंता एचके. सिंह के हाथों सेवानिवृत्त पीके स्वैन एवं धर्मेश कुमार वैष्णव को स्मृतिचिन्ह व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमक.े गुप्ता, आरके. पांडे, महिमा मिंज, एके शाह, केएनबी. राव, सुधीर पंड्या, एससी. पाठक और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके. कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। रविंद्र सांस्कृतिक भवन (सीनियर क्लब) में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अभियंता श्री सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पीके स्वैन द्वारा अपने 37 के दीर्घ कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। श्री स्वैन पाॅवर कंपनी में बायलर मेंटेनेंस के एक्सपर्ट माने जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र साहू द्वारा किया गया। दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में डीएसपीएम के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त) पीके श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्तों के परिजन उपस्थित रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -

