बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रेलर में लोड ट्रेन का डिब्बा पलट गया । इसके बाद इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के NH 343 दलधोवा घाट में रविवार को गढ़वा की ओर ट्रेलर में लोड ट्रेन का डिब्बा पलट गया। इसके बाद इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।