Monday, July 7, 2025

श्रद्वा महिला मण्डल सहित अन्य संगठन ने स्तन कैंसर के बारे में लोगों को दी जानकारी

श्रद्वा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरबा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति की अध्यक्षा एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा में कार्यरत् डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, के नेतृत्व में दिनांक 19.01.2024 को रजगामार के समीप ग्राम केराकछार के महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम् से जानकारी दिये जाने के समय ही श्रीमती महेश्वरी बाई उम्र 45 वर्ष जो कि ब्रेस्ट कैंसर से पीडित है, जिसका इलाज मेकाहार, रायपुर में चल रहे इलाज सबंधी जानकारी हमारे साथ साझा की। इस स्वास्थ्य परीक्षण में एसईसीएल मुख्य चिकित्सालय, कोरबा से सेवा निवृत्त हुए मेट्न नर्स श्रीमती शकुन पाल का भरपूर सहयोग सराहनीय रही । यहाँ उपस्थित महिलाओं के मध्य फल, चिकी – पापडी आदि वितरित की गई ।

इस अवसर पर आकृति महिला समिति की श्रीमती झरना ओझा, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं श्रीमती अर्चना दुबे आदि उपस्थित थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -