Friday, August 1, 2025

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में छाया अनमोल का जलवा, गोल्ड मेडल के साथ बना एक्सॉनमोबिल में जियोसाइंटिस्ट, कोरबा जिले का बढ़ाया मान कोरबा जिले का बढ़ाया मान

धनबाद। कोरबा निवासी युवक ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के 44वें दीक्षांत समारोह में अनमोल ने अपने बैच में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। अनमोल ने 2019 में जेईई एडवांस्ड के माध्यम से आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में एडमिशन लिया और 5 साल का एप्लाइड जियोफिजिक्स में इंटीग्रेटेड एम.टेक कोर्स पूरा किया।

 

16 दिसंबर को आयोजित समारोह में पद्म भूषण डॉ. वीके सारस्वत ने अनमोल को 90.6% अंकों के साथ बैच में अव्वल रहने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया। संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने उन्हें डिग्री प्रदान की।

अनमोल वर्तमान में एक्सॉनमोबिल, बेंगलुरु में जियोसाइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके संस्थान को भी गर्व से भर दिया है। अनमोल की इस सफलता की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -