बालको प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालको सेवा केंद्र के द्वारा विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान पर जागरूकता लाने के साथ-साथ 15 दिवसीय बच्चों के लिए बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजत खूंटे वार्ड पार्षद, रश्मि शर्मा समाजसेविका, योगा टीचर व एरोबिक ट्रेनर, नूतन विश्वकर्मा साइकोलॉजिस्ट, बी.के. बिंदु दीदी राजयोगिनी और बी.के. रुक्मणी दीदी उपस्थित रहीं। शिविर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबके मन को मोह लिया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
शिविर पश्चात 19 से 21 मई तक बड़ों के लिए “प्रसन्न मन आनंद में जीवन शैली” पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया गया और मंच का संचालन स्मृति बुधिया ने किया। इस अवसर पर बी.के. परमेश्वरी, बी.के. कमलेश, ऋषि दया, राजू केशव, गौतम लव, शीला, मीनू, उज्जवल विश्वकर्मा, कार्तिक कुमार गौड़ और प्रणीत कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।