Friday, March 14, 2025

कोरबा : पाली क्षेत्र में एनएच के किनारे मृत मिला चितल

कोरबा : पाली वनपरिक्षेत्र में एक मादा चीतल कक्ष कमांक पी. 149 में नेशनल हाइवे किनारे मृत अवस्था में जिसका उम्र लगभग 2-3 वर्ष का है वन कर्मचारी ने वन गस्ती के दौरान पाया अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्यता पाया की चीतल जंगल से हृ॥-130 कास करते समय अज्ञात वाहन से टकराया जिसके कारण चीतल की मृत्यु हुई है चीतल का पशु चिकित्सक पाली के द्वारा शव परीक्षण किया गया, शव परीक्षण के दौरान चीतल का पीछे का एक दाहिना पैर टूटा था और सिर पर चोट का निशान था और चीतल के पेट में एक नग मृत बच्चा मादा चीतल पाया गया, चीतल की मृत्यु अज्ञात वाहन से होना पाया गया, शव परीक्षण कर दाह संस्कार उपवनमण्डलाधिकारी पाली की उपस्थिति में कराया गया ।

इस दौरान मौके पर चंद्रकांत टिकरीहा उपवनमण्डलाधिकारी पाली, संजय लकड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली, यशमन कुमार आडिल सी.एफ.ओ. पाली, जगजीवन सिंह बी.एफ.ओ. पाली, दीपक कुमार पटेल बी.एफ.ओ. लाफा, राजेश कुमार धिरही बी.एफ.ओ. पोटापानी एवं श्रीमती सविता पटेल सहायक नर्सरी प्रभारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -