रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राजीव कुल्हरी, कमान्डेण्ट केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा द्वारा किया गया । रैली का आयोजन स्थानीय निवासियो को अपने घरो में
राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करने के लिए किया गया। रैली का आयोजन इकाई प्रागंण से जमनीपाली टाउनशिप के अंदर से एनटीपीसी रोड़ होते हुए इकाई एकल आवास
तक किया गया। उक्त कार्यक्रम मे केऔसुब इर्काइ केएसटीपीपी कोरबा के कमान्डेण्ट श्री राजीव
कुल्हरी एव सहायक कमान्डेण्ट, श्री अशोक प्रसाद सिंह के साथ लगभग 90 जवानो ने हिस्सा
लिया। तिरंगा रैली की समाप्ति पर कमान्डेण्ट, श्री राजीव कुल्हरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एव बल सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव मे हर घर तिरंगा के उददेष्य व महत्व
के बारे में बताया गया।
केऔसुब इर्काइ केएसटीपीपी कोरबा में दिनांक 13 अगस्त 2024 से दिनांक 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -