वार्ड क्रमांक 8 इमली डुग्गू बाई पास रोड संतोषी मंदिर गली में हनुमान मंदिर परिसर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान एवं आयोध्या में राम लल्ला आगमन पर सफाई आभियान चलाया गया उपस्थित वार्ड क्रमांक 8 ईमलीडुगु सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन कोरबा क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद एवं भाजपा नगरी निकाय प्रकोष्ठ जिला के संयोजक आदरणीय सुफल दास महंत जी, आयोजन में सम्मिलित हुए एवं साथीगण और मोहल्ले के वार्डवासी