सलोरा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा में नवोदय विद्यालय समिति भोपाल रीजन के अंतर्गत बिलासपुर संकुल स्थित नवोदय विद्यालयों के छात्रों हेतु संकुल स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 और 23 जुलाई 2024 को सफल रूप से संपन्न हुआ l इस आयोजन में कुल 115 बच्चे और शिक्षक जो की 22 जवाहर नवोदय विद्यालय जिसमें से 12 छत्तीसगढ़ के और 10 मध्य प्रदेश के थे, सम्मिलित हुए l इस आयोजन को सफल बनाने के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के योग प्रशिक्षक सुश्री अनीशा देशमुख, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के योग प्रशिक्षक श्री गीतेश्वर वैष्णव तथा कोरबा के योग प्रशिक्षक सु श्री अंजली महतो मैडम का योगदान रेफरी के रूप में रहा l विद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री लोकचंद सोनटके के कुशल नेतृत्व, विद्यालय खेल प्रशिक्षक श्री रीतेश भोसले एवम विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवम गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के विशेष प्रयास से यह आयोजन सफल रहा l इस संकुल स्तरीय योग प्रतियोगिता से चयनित होने वाले 21 बालक और 21 बालिकाएं दिनांक 30 और 31 जुलाई को जेएनवी झारसुगुड़ा उड़ीसा में रीजनल लेवल योग प्रतियोगिता में बिलासपुर संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे l विद्यालय प्राचार्य ने सभी चयनित छात्र छात्राओं शुभकामनाएं प्रेषित की और चयनित न होने वालों को अगले वर्ष ज्यादा अच्छे तैयारी के साथ भाग लेने का हौसला दिया l
- Advertisement -