Tuesday, July 8, 2025

CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल : स्वच्छता दीदियों के मानदेय में हुई वृद्धि, राज्य शासन ने स्वीकृत किए 79.76 करोड़ रुपए

रायपुर. क्लीन सिटी योजना के तहत काम कर रही सफाई दीदियों के लिए खुशखबरी है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में मिशन क्लीन सिटी के लिए राज्य सरकार ने पैसा जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदियों के माह सितम्बर 2023 से मानदेय वृद्धि अनुसार राज्य शासन ने आगामी एक वर्ष के लिए राशि स्वीकृत की है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को इसकी घोषणा की थी. राज्य शासन द्वारा मानदेय में वृद्धि अनुसार 7200 रुपए के मान से 9232 रुपए मानव बल के एडवांस भुगतान अगले एक वर्ष (01 अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक) के लिए मानदेय दिया गया. सरकार ने 79 करोड़ 76 लाख 44 हजार 800 रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसका आदेश आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -