Wednesday, January 28, 2026

CM Vishnudev Sai : साइबर थाना उद्घाटन से लेकर समीक्षा तक, CM साय का तीन घंटे का टाइट शेड्यूल

CM Vishnudev Sai , रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक फैसलों की सीधी समीक्षा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहेंगे।

महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन:विमान में सवार सभी 6 लोग मारे गए

डीजी कॉन्फ्रेंस के फैसलों पर फोकस

मुख्यमंत्री साय की यह बैठक नवंबर में हुई डीजी कॉन्फ्रेंस के निर्णयों को छत्तीसगढ़ के संदर्भ में लागू करने की समीक्षा पर केंद्रित रहेगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे और अब तक की प्रगति पर रिपोर्ट रखी जाएगी।

साइबर सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम के दौरान सीएम साय पुलिस हाउसिंग बोर्ड और नए साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। बढ़ते साइबर अपराधों के बीच यह कदम पुलिस की डिजिटल क्षमता को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

इसके बाद मंत्रालय में आरक्षित समय

पुलिस मुख्यालय के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री एक घंटे के लिए मंत्रालय पहुंचेंगे। यह समय आरक्षित रखा गया है, जिसमें प्रशासनिक और नीतिगत फाइलों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

इसका क्या मतलब है

सीएम साय की सक्रिय मौजूदगी यह संकेत देती है कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। डीजी कॉन्फ्रेंस के फैसलों पर सीधी निगरानी आने वाले महीनों में पुलिसिंग के तरीके में बदलाव ला सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -